जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
अमरवाड़ा में भाजपा 800 वोटों से आगे:दो राउंड में 2035 वोट बढ़े; कांग्रेस के धीरेन शाह पिछड़े

अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज शनिवार को पीजी कॉलेज में हो रही है। भाजपा के कमलेश शाह को 18वें राउंड में 800 वोटों से आगे निकल गए हैं। इससे पहले कांग्रेस के धीरन शाह लीड बनाए हुए थे। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लगातार तीसरे नंबर पर है। कुल 20 राउंड में काउंटिंग में से 2 राउंड बाकी हैं।
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 10 जुलाई को 332 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग के लिए 17 टेबल लगाई गई हैं। पोस्टल बैलेट्स की गिनती के लिए 4 टेबल लगाई गईं। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गई।
यहां कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी के बीच माना जा रहा है।