आपस में टकराई बाइक एक की मौत दूसरा गंभीर
शादी समारोह में सिहोरा जाते समय हुआ दुर्घटना का शिकार

जबलपुर यशभारत। बीती रात सिहोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मझौली बाईपास में दो बाइक आपस में टकरा गई जिसमें एक बाइक सवार को अधिक चोट आने के कारण उसे सबसे पहले गंभीर हालत में सिहोरा अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे जबलपुर रेफर किया गया जहां पर उसने कुछ देर के बाद दम तोड़ दिया वहीं दुर्घटना में दर्शनी निवासी दूसरा बाइक सवार भी घायल हो गया जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सिहोरा अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत ठीक बताई जाती है।
इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लमकना निवासी 46 वर्षीय राजेश सेन बाइक में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए सिहोरा जा रहा था वह जैसे ही मझौली बाईपास पहुंच ही था कि पीछे से आ रहे एक दूसरे बाइक सवार ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वह वहीं गिर पड़ा इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोट आने के कारण उपचार के लिए सिहोरा अस्पताल लाया गया जहां से लमकना निवासी राजेश सेन की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्साको की सलाह के अनुसार उसे उपचार के लिए जबलपुर रेफर किया गया जहां पर उसकी मौत हो गई पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।