जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जयंत मलैया, महेंद्र हार्डिया, अजय विश्नोई को बड़ी जिम्मेदारी, मोहन सरकार ने बनाई विधानसभा समितियां 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने विधानसभा समितियों का गठन किया है। इन समितियों के सभापति और सदस्य भी नियुक्त कर दिए गए हैं। यह समितियां सरकार के कामकाज की समीक्षा कर जरूरी सुझाव देती हैं। पूर्व मंत्री जयंत मलैया, महेंद्र हार्डिया, अजय विश्नोई और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह समेत अन्य विधायक इन समितियों के सभापति बनाए गए हैं।

MP विधानसभा में गठित समितियों के सभापति व सदस्य 

समिति सभापतिसदस्य
लोक सेवा समितिभंवर सिंह शेखावतभूपेंद्र सिंह, जयंत मलैया, रीति पाठक, मीना सिंह मांडवे
प्राक्लकन समितिअजय बिश्नोईरामेश्वर शर्मा, मालिनी गौड़, दिनेश जैन बोस, संजय उईके, भगवान दास सबनानी
सरकारी उपक्रम समितिउषा ठाकुरसुरेंद्र पटवा, हरिसिंह रघुवंशी, योगेश पांडे, राकेश शुक्ला, फूल सिंह बरैया, हेमंत कटारे, विपन जैन
स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समितिरमेश मेंदोलाजयवर्धन सिंह और सचिन यादव
SC-ST कल्याण समितिबिसाहू लाल सिंहप्रभुराम चौधरी, जय सिंह मरावी,उमादेवी खटीक, पन्नालाल शाक्य, चंद्र सिंह सिसोदिया, सुरेश राजे, हीरालाल अलावा
OBC कल्याण समितिमहेंद्र हार्डियासिद्धार्थ कुशवाहा, दिनेश राय, अमर सिंह, मोहन सिंह राठौर, दिनेश गुर्जर

विभागीय कामकाज की समीक्षा करती हैं समितियां 
विधानसभा समितियां विभागीय कामकाज की समीक्षा करती हैं। साथ ही नियम कानून और विकास कार्य के लिए सुझाव देती हैं। विभागीय कामकाज को लेकर विस्तृत रिपोर्ट भी पेश की जाती है। इन समितियों में पक्ष-विपक्ष समेत सभी दलों के विधायक शामिल होते हैं। ताकि, समितियां जनहित में निष्पक्ष तरीके से कार्य कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button