बड़ी खबर इस रूट पर अब नहीं चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, चौकाने वाला कारण आया सामने

बड़ी खबर इस रूट पर अब नहीं चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, चौकाने वाला कारण आया सामने भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बंद करा दिया है। एक स्थानीय समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार यात्रियों की कमी के कारण सेमी हाई स्पीड ट्रेन को बंद करना पड़ा। सरकारी अधिसूचना के अनुसार वंदे भारत ट्रेन के रेक को तेजस एक्सप्रेस से बदल दिया गया है।
बड़ी खबर इस रूट पर अब नहीं चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, चौकाने वाला कारण आया सामने

जानकारी में बता दे की तेजस एक्सप्रेस को भारत की सबसे तेज ट्रेन में से एक मानी गयी थी। लेकिन अब वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज ट्रेन है। रिपोर्ट की बात माने तो आगे चलकर तिरुपति-सिकंदराबाद रूट पर वंदे भारत रेक का प्रयोग किया जायेगा। इस ट्रेन की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।
रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन रविवार को नागपुर जंक्शन पर महज 50 फीसदी यात्रियों के साथ पहुंची थी। अब तेजस एक्सप्रेस उसी रूट पर चलेगी और इसका टाइम वंदे भारत एक्सप्रेस केसाथ ही होगा। विशेषज्ञों के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के कम लोड के पीछे सबसे ज्यादा किराया इसकी कीमत का कारन सामने आया है।
बिलासपुर-नागपुर रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक्जीक्यूटिव क्लास के टिकट की प्राइज 2,045 रुपये रखी गयी थी। जबकि एसी चेयर कार के टिकट की प्राइज 1,075 रुपये प्रति व्यक्ति रखी गयी थी। तेजस एक्सप्रेस को 2017 में भारत की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन के रूप में लॉन्च किया गया था, जो पूरी तरह से भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी द्वारा संचालित है। वंदे भारत एक्सप्रेस स्टार्ट होने तक तेजस एलईडी टीवी, वाईफाई और सीसीटीवी जैसी अनेक सुविधा के साथ बेहतरीन ट्रेन थी।
यह भी पढ़े :-
जबलपुर नगर निगम वित्त अधिकारी बदले: महेश कोरी की जगह विद्यानंद बाजपेयी को सौंपी गई जिम्मेदारी
बड़ी खबर इस रूट पर अब नहीं चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, चौकाने वाला कारण आया सामने







