बड़ी खबर : बड़े हादसे से भी नहीं लिया सबक : पटरी से उतरा परिवहन,गाजर मूली की तरह ट्रैक्टर ट्रालियों में भर भर कर दर्शनार्थी जा रहे है मंदिर: पुलिस प्रशासन मौन

दमोह l जिले में मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 4 श्रद्धालुओं की वाहन में दबने से मौत हो गई तो वहीं कई श्रद्धालु घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है लेकिन वहीं दूसरी ओर इस हादसे से भी जिला प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया है जिसके चलते पटरी से उतरे परिवहन पर कोई अंकुश नहीं लगाया गया है। स्थितियां यह है कि गाजर मूली की तरह आज भी अनेक श्रद्धालु वाहनों में भर भर कर बे रोकटोक परिवहन कर रहे हैं । यदि यह व्यवस्था ऐसी ही जारी रही तो किसी अप्रिय स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता।
जानकारी अनुसार कल ही दुर्घटना मे 4 लोगो की मौत हुई ,जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल है.उसके बाबजूद जिला प्रशासन ने इस घटना देखते हुए कोई सख्त कदम नहीं उठाया जिसके परिणाम स्वरूप दमोह बादंकपुर रोड पर एक ट्रैक्टर ट्राली जिसमें बांदकपुर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को साफ-साफ देखा जा सकता है मगर प्रशासन की अभी तक कोई कार्यवाही देखने को नही मिली ।अब देखना होगा की इस तरह की घटनाओं की रोक के लिए प्रशासन कब तक कदम उठाता है।