हेमा मीणा से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई, परियोजना प्रोजेक्ट इंजीनियर हुए सस्पेंड

हेमा मीणा से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई, परियोजना प्रोजेक्ट इंजीनियर हुए सस्पेंड मध्यप्रदेश के पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन (Police Housing Corporation of Madhya Pradesh) की पूर्व इंजीनियर हेमा मीणा (Hema Meena) ने आय से अधिक संपत्ति वक्ले मामले में बड़ी कार्रवाई कराई गयी है। मप्र पुलिस हाउज़िंग कॉर्परेशन के परियोजना यंत्री जनार्दन सिंह (Project Engineer Janardan Singh) को सस्पेंड किया गया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज डेली मॉर्निंग प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी।
हेमा मीणा से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई, परियोजना प्रोजेक्ट इंजीनियर हुए सस्पेंड

जनार्दन सिंह का हेमा मीणा से जाने क्या था कनेक्शन
दैनिक भास्कर ने आज फ्रंट पेज पर ‘भास्कर इन्वेस्टिगेशन’ में दवा किया है कि परियोजना प्रोजेक्ट इंजीनियर जनार्दन सिंह का बर्खास्त महिला संविदा इंजीनियर सुश्री हेमा मीणा के घर पर रोजाना आना जाना था। यह भी सामने आया की हेमा मीणा के पास जो सात करोड़ की प्रॉपर्टी मिली है। उसके सौदा और कंस्ट्रक्शन श्री जनार्दन सिंह द्वारा करवाए गए थे।
पत्रकार श्री विकास शुक्ला एवं श्री मनीष व्यास ने दावा किया है कि उन्होंने इस बारे में श्री जनार्दन सिंह से बातचीत के दौरान मना की ये बात सही है श्री हेमा मीणा के घर पर आता जाता था।उनका फैमिली रिस्ता था। पत्रकार विकास और मनीष की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सुश्री हेमा मीणा, ठेकेदार शंभू के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी। शंभू ने ही हेमा को जनार्दन से मिलाया और फिर जनार्दन ने हेमा और शंभू के बीच ब्रेकअप कराया था।
प्रोजेक्ट इंजीनियर श्री जनार्दन सिंह पर विभागीय जांच होगी।
यह भी पढ़े :-
eSIM Card अब फोन मे बिना सिम कार्ड डाले ही कर सकेगे कॉलिंग और इंटरनेट का इस्तेमाल जानिए पूरी डिटेल्स
हेमा मीणा से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई, परियोजना प्रोजेक्ट इंजीनियर हुए सस्पेंड