ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाईः धान उपार्जन घोटाले में 8 जिले 38 समितियां और 145 व्यक्तियों पर एफआईआर
शंकुतला देवी राईस मिल पर एफआईआर,

’ जिला बालाघाट, सतना, सीधी, मैहर, डिडोरी, सागर, पन्ना, सिवनी में धान उपार्जन में 50,000 क्विटंल की हेराफेरी पाई गयी
’जबलपुर, यशभारत। आर्थिक अन्वेषण ब्यूरों जबलपुर ने धान उपार्जन की आड़ में घोटाला करने वाले 8 जिलों की 38 समितियों और 145 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कराई है। शकुंतलादेवी राईस मिल, जिला सिवनी के विरूद्ध धान उर्पाजन तथा शासकीय धान की मिलिंग में अनियमितताओं के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच की गई। राईस मिल की जांच करने पर वर्ष 2024-25 में मिलिंग हेतु प्राप्त धान में 3184 क्विंटल धान-चावल की कमी पाई गई तथा मिल में 2297 किंटल चावल 4594 बोरियों में हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा राज्यों का पाया गया तथा बालाघाट जिलें की राईस मिल का 28590 किलोग्राम चावल से भरा वाहन पाया गया। शकुंतला देवी राईस मिल भुरकलखापा, जिला सिवनी के मालिक आशीष अग्रवाल के विरूद्ध आपराधिक अनियमितता पाये जाने पर ईओडब्ल्यू जबलपुर द्वारा धारा 316 (5) भारतीय न्याय संहिता 2023 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।