भोपाल: नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति पर केस दर्ज

भोपाल: नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति पर केस दर्ज!
भोपाल, यशभारत। राजधानी के महिला थाना पुलिस ने दहेज की मांग को लेकर एक नवविवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जहांगीराबाद निवासी नेहा गौर (30) ने अपने पति सतवीर गौर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नेहा और सतवीर की शादी 21 मई 2025 को हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही सतवीर, नेहा से दहेज में एक बाइक और सोने-चांदी के जेवर की मांग कर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा था।
दहेज लोभी पति की हरकतों से तंग आकर विवाहिता ने आखिरकार महिला थाना पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पति सतवीर गौर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।







