भोपाल में व्यापारी से लाखों की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच

भोपाल में व्यापारी से लाखों की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच
भोपाल, यशभारत। राजधानी के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में एक कपड़ा व्यापारी से पैसों से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, व्यापारी रिक्की वलेचानी अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे आरोपी ने उन्हें निशाना बनाया। आरोपी ने झपट्टा मारकर व्यापारी के हाथ से पैसों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गया।
भारी नुकसान
इस लूट में व्यापारी को लाखों का नुकसान हुआ है। लूटे गए बैग में गल्ले की लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए की नकदी और कई महत्वपूर्ण कागजात मौजूद थे।
घटना की सूचना मिलते ही व्यापारी ने हनुमानगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है।







