जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

Bhopal: भोपाल में UPSC प्रीलिम्स परीक्षा में 60 फीसदी अभ्यर्थी शामिल,अभ्यर्थी बोले-पिछले बार से सरल था पेपर

संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा रविवार को दो सत्रों प्रथम सत्र प्रातः 9.30 बजे से 11.30 द्वितीय सत्र दोपहर 2.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक 50 परीक्षा सेंटरों पर आयोजित की गई। पेपर देकर निकले परीक्षार्थियों ने अमर उजाला को बताया कि पेपर काफी सरल था। ज्यादातर अभ्यर्थियों ने बताया कि 80% से ज्यादा क्वेश्चन सॉल्व कर लिया है। राजधानी भोपाल में अलग-अलग शहरों से परीक्षार्थी पहुंचे थे।

60 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल

परीक्षा में भोपाल में कुल 15941 परीक्षार्थियों में से प्रथम सत्र में 9593 (60.18%) एवं द्वितीय सत्र में 9494 (59.56%) परीक्षार्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई। परीक्षा में प्रत्येक केन्द्र पर 3 पुरूष एवं 2 महिला पुलिस आरक्षक परीक्षार्थियों की फ्रिसकिंग के लिए लगाये गये थे।

अधिकारियों की लगाई गई थी ड्यूटी

परीक्षा के शील्ड पेपर जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से संबंधित केन्द्रों पर भेजे जाने के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को अधिकृत किया गया था तथा प्रत्येक अधिकारी के साथ सुरक्षा के लिए एक-एक पुलिस गार्ड भेजा गया था। प्रत्येक केन्द्र का आकस्मिक रूप से निरीक्षण करने के लिए उड़नदस्ता के लिए क्षेत्रवार 6 अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को नियुक्त किया गया था।

भोपाल कलेक्टर ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा रविवार की आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के सफल संचालन को लेकर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह भोपाल जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, बिजली, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया। साथ ही, सभी एसडीएम और अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि परीक्षा प्रक्रिया में कोई व्यवधान न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button