Best Multibagger Stocks 2023 का सबसे शानदार परफॉर्म करने वाला शेयर सिर्फ 2 महीने में पैसा डबल 8 हजार को बना दिया 1 लाख

Best Multibagger Stocks 2023 का सबसे शानदार परफॉर्म करने वाला शेयर सिर्फ 2 महीने में पैसा डबल 8 हजार को बना दिया 1 लाख आपको इस शेयर मार्केट की जानकारी के लिए बता देते है की वैसे तो इस बाजार में निवेश करना किसी जोखिम से कम नहीं है जी हां और घरेलू शेयर मार्केट ने मौजूदा समय में अपने उच्च स्तर का एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है। जी हां परन्तु कुल-मिलाकर के ये साल अब तक कोई खास साबित नहीं हुआ है। और जनवरी से अब तक बीएसई सेंसेक्स,एनएसई निफ्टी में 7-8 फीसदी की ही तेजी देखने को मिली है। और आपको बता देते है की वहीं दूसरी ओर देखा जाये तो बहुत से ऐसे भी शेयर हैं, जो की इस साल में रिटर्न देने के मामले में छक्के छुड़ाए हुए हैं। जी हां और आपको बता देते है की इस साल अब तक सबसे शानदार परफॉर्म करने वाला शेयर कौन है।

70 करोड़ से भी छोटी है यह कंपनी
आपको इस शेयर की डिटेल्स के लिए बता देते है की झावेरी क्रेडिट्स एंड कैपिटल लिमिटेड का इस कंपनी का शेयर सबसे सस्ता और बहुत ही शानदार भी है। परन्तु रिटर्न देने के मामले में बड़े-बड़े शेयर इसके सामने कहीं नहीं ठहरते हैं। और कमॉडिटी ब्रोकिंग के लिए इन्वेस्टर्स व ट्रेडर्स को प्लेटफॉर्म मुहैया कराने वाली इस कंपनी का साइज बहुत ही छोटा भी है। जी हां और यह मार्केट कैप महज 70 करोड़ रुपये है।
ऐसे हुए मजबूत ये शेयर के भाव
जी हां इस शेयर के भाव अब मजबूत हो गए है क्योकि शुक्रवार को ये शेयर लगभग से 2 फीसदी की तेजी के साथ 108.25 रुपये पर बंद हो गया था। और वहीं पिछले 5 दिनों में इसने बैंक एफडी के एक साल से शानदार रिटर्न भी दे दिया है, जी हां और 8 फीसदी से अधिक की तेजी इस शेयर में दर्ज भी की है। और बीते एक महीने के बाद में इसके भाव में भी 24 फीसदी की उछाल देखि गयी है।और 2 महीने में इसका भाव करीब दोगुना हो गया है। और दो महीने पहले इसका एक शेयर 60 रुपये के लगभग में मिल रहा था।
एक साल पहले 9 रुपये से कम था इसका भाव
आपको इस शेयर की डिटेल्स के लिए बता देते है की बीते 6 महीने के बाद में Jhaveri Credits और Capital Ltd के शेयर ने 525 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न दिया है। और वहीं इस साल में जनवरी से अब तक इस शेयर ने 900 फीसदी की तेजी भी दर्ज की गयी है। जी हां और बीते एक साल में इस शेयर का भाव 1115 फीसदी मजबूत हुआ है। आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की साल भर पहले इसके एक शेयर की कीमत 9 रुपये से भी कम थी।

8 हजार को बना दिया 1 लाख
आपको इसकी भी जानकरी के लिए बता देते है की पिछले एक साल में 8.93 रुपये से लेकर के 108.25 रुपये तक के सफर को देखा जाये तो इस शेयर ने 12.12 गुने की उछाल मारी है। यदि कोई निवेशक साल भर पहले इसके शेयरों में 1 लाख रुपये लगाता तो आज उसके पास 12 लाख रुपये से ज्यादा होते है, और वहीं 8,200 रुपये का इन्वेस्टर करने वाले साल भर में मालामाल हो जाते है।
यह भी पढ़े;-
Best Multibagger Stocks 2023 का सबसे शानदार परफॉर्म करने वाला शेयर सिर्फ 2 महीने में पैसा डबल 8 हजार को बना दिया 1 लाख