जबलपुरदेशमध्य प्रदेशराज्य

बापू-बापू… आप कहां चले गए, महात्मा गांधी की मूर्ति से लिपटकर फूट-फूटकर रोने वाले वाले नेता

गांधी जयंती पर एक बार फिर समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान का वीडियो सामने आया है. फिरोज खान यूपी के संभल के रहने वाले हैं. 4 साल पहले महात्मा गांधी की मूर्ति के गले लगकर रोने का उनका वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में वो महात्मा गांधी की मूर्ति के गले लगकर बापू-बापू कहकर रो रहे थे. जिसको लेकर उनका काफी मजाक उड़ा था. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे ‘ओवर एक्टिंग’ और ‘ड्रामा’ कहा था. फिरोज खान पर तमाम मीम्स और फनी वीडियोज बने. आइए जानते हैं इस बार सपा नेता ने कौन सा नया कारनामा किया है…

बता दें कि फिरोज खान हयात नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. फिरोज पूर्व में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. वर्तमान में वो प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं. सोमवार (2 अक्टूबर) को गांधी जयंती पर उन्होंने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं संग एक सभा आयोजित की जिसमें वो महात्मा गांधी की मूर्ति से बात करते हुए दिखाई दिए.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तमाम लोग गांधी जी को नमन करने के लिए उनकी मूर्ति के सामने मौजूद हैं. इसी दौरान फिरोज खान मूर्ति के सामने खड़े होकर कहते हैं- बापू, इस बार भी हम आपको स्थापित नहीं कर पाए. ये बड़े अफसोस की बात है. लेकिन इस बार प्रशासन ने वादा किया है. मुझे उम्मीद है आपकी प्रतिमा की स्थापना जरूर होगी और आप इस मुल्क को जो उपलब्धि देकर गए थे वो बरकार रहेगी. आपकी मूर्ति स्थापित करने में जो देर हो रही है उसके लिए मैं  माफी चाहता हूं.

जब बापू-बापू कहकर रोने लगे नेता जी 

गौरतलब है कि चार साल पहले भी फिरोज खान का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था. तब वो रोते हुए बापू की प्रतिमा के आगे कह रहे थे- ‘बापू आप कहां चले गए. आपने इतने बड़े देश को आजाद कराया, और हमें अनाथ बनाकर चले गए.’ उस वक्त फिरोज के साथ सपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे, जो उन्हें ढांढस बंधा रहे थे.

दरअसल, फिरोज खान संभल के एक चौराहे पर गांधी प्रतिमा स्थापित कराने की मांग कर रहे हैं. फिरोज अपने निजी खर्च पर खरीदी गई गांधी मूर्ति को स्थापित करना चाहते हैं.

बीजेपी बोली- सिर्फ दिखावा है 

इस मामले में बीजेपी के जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू का कहना है कि वह (फिरोज खान) इस तरह से महापुरुषों का हमेशा अपमान करते हैं. पूर्व में भी गांधी जी की मूर्ति से लिपटकर रोने का वीडियो सामने आया था. यह सिर्फ एक दिखावा है. जब हमने कुछ समय पहले सरदार भगत सिंह की मूर्ति की स्थापना संभल में कराई तो उन्हीं की पार्टी के लोगो ने विरोध किया लेकिन प्रशासन के सहयोग से हमने उस मूर्ति की स्थापना कराई थी. इसलिए मेरा मानना है कि महापुरुषों के बारे में इस तरह की ओछी हरकत नहीं करनी चाहिए. अगर उनकी मांग जायज है तो शासन व प्रशासन के सामने अपनी मांग रखनी चाहिए. इस तरह मूर्ति से बातचीत करने या फिर आंसू बहाने जैसी चीज नहीं करनी चाहिए.

प्रयागराज में कांग्रेस नेता का वीडियो आया सामने 

इस बीच प्रयागराज से कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला का भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. इरशाद गांधी जयंती के मौके पर महात्मा गांधी की मूर्ति से बात करते दिखाई दिए. इरशाद गांधी प्रतिमा से कहते हैं- ‘बापू, आपको दोबारा आना होगा. नफरत भरे माहौल को फिर से मिटाना होगा.’

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button