बिज़नेस

बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस पर भी बैंक नहीं काट सकता 1 भी रुपया, जानिए RBI का नियम

बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस पर भी बैंक नहीं काट सकता 1 भी रुपया, जानिए RBI का नियम यदि अगर आपका भी बैंक बिना किसी बात के आपके अकाउंट से पैसे कट रहा है तो ये खबरआपके लिए काम की हो सकती है। अक्सर हमने सुना और खुद से भी देखा ही होगा की बैंक बिना किसी बात के हमारे अकाउंट से पैसे काटते रहते हैं और फिर अकाउंट माइनस में आ जाता है। फिर अकाउंट क्लोज कराने के अलावा ग्राहक के पास कोई विकल्प नहीं रह जाता है।

सेविंग अकाउंट में डालना पड़ता है मिनिमम बैलेंस

अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो इस बात का ध्यान रखना होगा की अकाउंट में मिनिमम बैलेंस आपको रखना ही पड़ेगा। कई बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए नियम लागू कर रखा है। मिनिमम बैलेंस लिमिट बैंकों के द्वारा ही तय किया जाता है। यदि ग्राहक के द्वारा मिनिमम बैलेंस सीमा पूरी नहीं की तो बैंक के द्वारा पेनाल्टी चार्ज लग सकता है।

यह भी पढ़िए :- RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट, इस महीने में इतने दिन रहने वाले हैं बैंक बंद जाने पूरी बात 

बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस पर भी बैंक नहीं काट सकता 1 भी रुपया,  जानिए RBI का नियम

IMG 20230516 171042
बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस पर भी बैंक नहीं काट सकता 1 भी रुपया,  जानिए RBI का नियम

आइये जानते है क्या कहता है आरबीआई का नियम

आपको बता दे की RBI के नियम के तहत बैंक ग्राहक के अकाउंट से मिनिमम बैलेंस न होने पर भी पैसे नहीं काट सकता है। वहीं, पेनल्टी के नाम पर कटौती करके बैंक ग्राहक का अकाउंट माइनस में नहीं कर सकता है। अगर बैंक ऐसा करता है तो ग्राहक अपनी शिकायत आरबीआई को कर सकता है और फिर आरोपी बैंक पर कार्यवाही की जा सकती है। तो आप भी अब इस बात का धयान रखना होगा।

यह भी पढ़े :-

SBI की शानदार स्‍कीम में एक बार फिर डिपॉजिट करें पैसा, ब्‍याज के साथ हर महीने होगी जबरदस्त कमाई जाने पूरी बात 

SBI के खाताधारक के लिए बड़ी खुशखबरी, बैंक तगडे लोन पर दे रहा है कम ब्याज जानें बात 

SBI के करोड़ों ग्राहकों की लग गई लॉटरी, बैंक दे रहा है सभी ग्राहकों के खाते में 57,000 रुपये जाने डिटेल्स 

बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस पर भी बैंक नहीं काट सकता 1 भी रुपया, जानिए RBI का नियम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button