20 रुपये में गंजेपन का इलाज! ऐसी फैली खबर कि मेरठ में बेकाबू हो गई भीड़, सड़क पर जाम- VIDEO
मेरठ: गंजेपन की समस्या से देश में लाखों लोग परेशान हैं. ऐसे में गंजेपन दूर करने का दावा उन्हें दूर-दूर से अपनी ओर खींच लेता है. ऐसा ही कुछ मेरठ में हुआ है. गंजेपन के सटीक इलाज का दावा और इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के बाद मेरठ के एक बैंकेट हॉल में भीड़ लग गई. 20 रुपये में गंजेपन का इलाज कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे. हालांकि यह भीड़ आयोजकों के अनुमान से कहीं ज्यादा थी, जिसके बाद टोकन के जरिये लोगों को काबू में करने की कोशिश की गई.
गंजेपन की समस्या को दूर करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इसमें वायरल वीडियो के बाद रविवार सुबह मेरठ के एक पते पर लोगों की भीड़ लग गई. यहां हर कोई एक ही मर्ज का मारा था और वो था गंजापन.
विशेष दवा लगाकर बाल उगाने का दावा
वायरल वीडियो में अपने बाल खो चुके लोगों के सिर पर विशेष दवाई लगाकर बाल उगाने का दावा करने वाले लोग मेरठ के बिजनौर के रहने वाले हैं और दिल्ली के मंडोली इलाके में काफी वक्त से इस तरह का कैंप चला रहे हैं.
मेरठ में दो दिवसीय कैंप की व्यवस्था करने वाले आयोजकों ने बताया कि दिल्ली वाले सेंटर पर भी दवा वाले दिनों में भारी भीड़ रहती है, जिसमें मेरठ के लोगों का नंबर नहीं आ पाता है. दवा लगाने वाले सलमान और अनीस मेरठ के आयोजकों के रिश्तेदार हैं, इसलिए उन्होंने विशेष रिक्वेस्ट करके मेरठ में भी दो दिवसीय रविवार और सोमवार को कैंप रखवाया.