आयुष्मान के जिला समन्वयक अधिकारी का हुआ ट्रांसफर, सतीश त्रिपाठी होंगे नए जिला संयोजक

जबलपुर। शहर के आयुष्मान जिला समन्वयक अधिकारी का स्थानांतरण सिंगरौली कर दिया गया है ।पिछले दिनों आयुष्मान जिला समन्वयक अधिकारी को लेकर स्थानांतरण पर तरह-तरह के कयासों का दौर जारी था ।विभिन्न प्रकार के संगठनों ने आयुष्मान के जिला संयोजक अधिकारी के खिलाफ कलेक्टर के साथ सीएमओ को भी शिकायत सौंपी थी जिसके बाद सीएमओ द्वारा जांच समिति का गठन किया गया था इस दौरान जिला संयोजक अधिकारी भुवन साहू पर आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़ा करने को लेकर तरह तरह के आरोप लगे थे। लगातार इस बात की चर्चाओं का दौर जारी था कि कभी भी भुवन साहू का स्थानांतरण कर दिया जाएगा । परंतु स्थानांतरण ना होने से विक्टोरिया के अधिकारियों पर सवाल उठ रहे थे और अंततः इन सवालों पर बात पर विराम लग गया और जिला समन्वयक अधिकारी का स्थानांतरण सिंगरौली कर दिया गया है।
सतीश त्रिपाठी होंगे जिला समन्वयक अधिकारी
आयुष्मान योजना के जिला संयोजक भुवन साहू के जिला सिंगरौली स्थानांतरित होने के उपरांत उनके स्थान पर सतीश त्रिपाठी आए हैं जो कि आयुष्मान से संबंधित कार्यों का निर्वहन करेंगे।
“आयुष्मान जिला समन्वयक अधिकारी भुवन साहू का स्थानांतरण सिंगरौली कर दिया गया है और उनके स्थान पर सतीश त्रिपाठी आयुष्मान जिला समन्वयक अधिकारी होंगे।
डाक्टर संजय मिश्रा
सीएमओ, जबलपुर।