बिज़नेस

जल्द लांच करने जा रही है अपनी शानदार बाइक Avenger 220 Street, कतई लुक और दमदार इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी तहलका 

जल्द लांच करने जा रही है अपनी शानदार बाइक Avenger 220 Street, कतई लुक और दमदार इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी तहलका Bajaj Auto ने फिर एक बार अपनी दमदार बाइक पेश की जा रही है। जिसमे से एक है बजाज अवेंजर 220 स्ट्रीट क्रूजर बाइक (2023 Bajaj Avenger 220 Street) जिसे कंपनी डिजाइन, इंजन और स्पेसिफिकेशन में बड़े अपडेट के साथ रिलॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइये जानते है कब होने वाली है ये लॉन्च जाने,,

जल्द लांच करने जा रही है अपनी शानदार बाइक Avenger 220 Street, कतई लुक और दमदार इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी तहलका

maxresdefault 2023 05 11T124146.143
जल्द लांच करने जा रही है अपनी शानदार बाइक Avenger 220 Street, कतई लुक और दमदार इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी तहलका

बजाज अवेंजर 220 स्ट्रीट की शानदार डिजाइन

इस बाइक की बात करे तो इसमें आपको बहुत से नए कलर दिए जा रहे है। साथ ही इसमें सिंगल मोनोटोन और डुअल टोन के साथ पेश होने वाली है। पुरानी बाइक में मिलने वाले बड़े फ्रंट विंडस्क्रीन के बजाज इसमें 160 स्ट्रीट की तरह छोटे डिजाइन वाला विंडस्क्रीन दिया गया है। इसके अलावा नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील, नए डिजाइन का बैक रेस्ट, और नए डिजाइन की फ्रंट और रियर लाइट्स को जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़े :- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गीराजा ने आरएसएस और बीजेपी पर साधा निशाना: ब्रजभूषण की सुरक्षा खुद पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे

बजाज अवेंजर 220 स्ट्रीट ब्रेकिंग सिस्टम

image 226
जल्द लांच करने जा रही है अपनी शानदार बाइक Avenger 220 Street, कतई लुक और दमदार इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी तहलका

साथ ही इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया जाएगा जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा जाएगा। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग बेस्ड 5 टाइम एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम इंजन

कंपनी बजाज अवेंजर 220 स्ट्रीट में 220 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन देगी जो एयर कूल्ड-ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8,500rpm पर 19hp की अधिकतम पावर और 7,000rpm पर 17.55Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।

अभी तक बजाज की इस बाइक ने कीमत के बारे में नहीं बताया है। लेकिन रिपोर्ट्स केअनुसार, इस बाइक को कंपनी 1.3 से 1.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़े :-

Bajaj Summer Fan अब घर ले आएं बजाज का समर फैन, उमस भरी गर्मी से पाए छूटकरा जानिए इसके प्राइस 

राहुल बजाज को अंतिम विदाई:शाम पांच बजे पुणे में होगा अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने शरद पवार और आदित्य ठाकरे पहुंचे

Bajaj Platina आ रही है नए अवतार में, स्पोर्टी लुक और शानदार माइलेज साथ ही अच्छे लुक के साथ ले जाये सस्ते में

जल्द लांच करने जा रही है अपनी शानदार बाइक Avenger 220 Street, कतई लुक और दमदार इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी तहलका 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button