घुटनों पर बैठकर रो पड़े असम सीएम , गुवाहाटी की सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब
हिमंत बिस्व सरमा के बहे आंसू

घुटनों पर बैठकर रो पड़े असम सीएम , गुवाहाटी की सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब
लोकप्रिय सिंगर जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर रविवार को दिल्ली से गुवाहाटी हवाई अड्डे पर लाए जाने के बाद उनके आवास पर ले जाया गया। प्रसिद्ध गायक का 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा दुर्घटना में निधन हो गया था। गुनगुनाहट के बादशाह कहे जाने वाले लोकप्रिय असमिया गायक जुबीन गर्ग के 19 सितंबर को सिंगापुर में असामयिक निधन पर असम भर के भावुक प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
![]()
हिमंत बिस्व सरमा के बहे आंसू
गुवाहाटी में प्रशंसकों ने उनकी स्मृति में मोमबत्तियां जलाईं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और जुबीन के पार्थिव शरीर के सामने घुटने पर बैठ गए।
![]()
अंतिम दर्शन को रखा गया पार्थिव शरीर
जुबीन के पार्थिव शरीर को प्रशंसकों और शुभचिंतकों के अंतिम दर्शन के लिए असम के गुवाहाटी के सरुसजाई स्थित अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रखा गया।
![]()
सड़कों पर उमड़े लाखों लोग
एयरपोर्ट से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक उनके पार्थिव शरार को ले जाया गया तो लाखों लोगों की भीड़ उमड़ रही। गुवाहाटी की सड़कों पर जाम लग गया।
![]()
हिमंत का जुबीन से था बेहद लगाव
जुबीन को लेकर हिमंत बिस्व सरमा लगातार ट्वीट कर रहे हैं। उन्होंने टूटे दिल का इमोजी बनाया। उन्होंने लिखा, काश यह बुरा सपना होता।
![]()
हिमंत बोले-राजा था वह
भीड़ की तस्वीरें शेयर करते हुए हिमंत ने लिखा कि मानवता का सागर, अपने प्रिय पुत्र को विदाई देने के लिए एकजुट हुआ। वह एक राजा की तरह जीया, उसे एक राजा की तरह स्वर्ग भेजा जा रहा है।
![]()
तीन दिन का राजकीय शोक
असम सरकार ने गायक ज़ुबीन गर्ग के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान किया है।







