
जबलपुर यश भारत। प्रतिदिन जिले में मटर की आवक बढ़ती जा रही है, जिसके चलते कटंगी बाईपास से लेकर शिवनगर तक दोपहर 12 से लेकर रात 9 बजे तक जाम की स्थिति बनने लगी है। इस स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा मटर मंडी को कटंगी और पाटन बायपास के बीच में स्थित ओरिया ले जाने को लेकर सारी व्यवस्थाएं कर ली गई है। लेकिन लगातार खरीदी कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित मटर मंडी में चल रही है जिसके चलते दिन भर इस रोड पर जाम की स्थिति निर्मित होती है।
लगभग पूरा हो गया है काम
ओरिया में बनाई गई नई मटर मंडी का काम पूरा हो गया है। इसको लेकर पूर्व में दो बार जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी का निरीक्षण कर चुके हैं ।निरीक्षण के दौरान नई मंडी परिसर में कुछ आवश्यक निर्माण कार्यों को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए गए थे। जिसे अधिकारियों द्वारा निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लिया गया था। जिसमें किसानों के लिए पेयजल टॉयलेट विद्युत व्यवस्था सुरक्षा को लेकर कुछ कार्य बाकी थे, जिन्हें मंडी विभाग के द्वारा पूरा कर लिया गया है। साथ ही साथ यहां पहुंचने वाली लिंक रोड पर कुछ सुधार कार्य भी होने थे। जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा पूरा कर दिया गया है।
दीनदयाल चौक पर सबसे ज्यादा दबाव
मटर की आवक बढ़ते ही दीनदयाल चौक पर 4 बजे के बाद सबसे ज्यादा दबाव होता है, क्योंकि एक तरफ तो यहां आईएसबीटी से निकलने वाली बसें धमा चौकड़ी मचाती हैं क्योंकि वह बस स्टैंड परिसर से बाहर निकाल कर चौराहे पर ही सवारी बैठी हैं। वहीं दूसरी तरफ कटंगी और पाटन की तरफ से आने वाली मटर की गाड़ियां भी दीनदयाल चौक पहुंचती हैं और 4 बजे के बाद कृषि उपज मंडी से लोडिंग होने वाले ट्रक भी इसी मार्ग से होते हुए दूसरे शहरों की तरफ जाते हैं। ऐसे में यहां ट्रैफिक का सबसे ज्यादा दबाव होता है और देर रात तक जाम लगा रहता है।
फेल हो गई सारी इंजीनियरिंग
सबसे बुरे हालात तो चुंगी नाका चौराहे पर होते हैं जहां पर ट्रैफिक विभाग और नगर निगम के द्वारा सारे ट्रेफिक इंजीनियरिंग के प्रयोग करके देख लिए गए हैं लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई है। जिसको लेकर पिछले दिनों ट्रैफिक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मौके पर निरीक्षण किया था और आवश्यक सुधार कार्य करने को लेकर निर्देश दिए थे लेकिन न तो कोई सुधार कार्य किया गया और न ही कोई व्यवस्था में परिवर्तन हुआ है। जिसके चलते यहां जाम लगा रहता है। हालांकि विजयनगर की तरफ जाने वाली सड़क पर डिवाइडर जरूर लगाए गए हैं लेकिन वहां कोई भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौजूद न होने के चलते लोग मनमाने तरीके से रॉग साइड जाते हैं और फिर जाम लग जाता है।








