जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

कलारी से निकलते ही युवक ई-रिक्शा समेत नाले में गिरा,

कलारी से निकलते ही युवक ई-रिक्शा समेत नाले में गिरा,

जबलपुर, यश भारत। बिलपुरा मड़ई बाजार में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब कच्ची शराब का सेवन करने के बाद एक युवक अपना ई-रिक्शा लेकर निकला और नाले में जा गिरा। यह घटना मंगलवार की दोपहर की बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक कलारी से बाहर निकलने के बाद अपने ई-रिक्शा में दो सवारियां बैठाकर महाराजपुर रोड की ओर बढ़ा। रास्ता सरकारी होने के कारण खस्ताहाल था और सड़क में कई जगह उभरे हुए हिस्से थे। जैसे ही ई-रिक्शा इन खराब सड़कों पर पहुंचा, वाहन का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर रिक्शा सीधे करीब 8 फीट गहरे नाले में जा गिरा। हादसे में चालक और दोनों सवारियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन ई-रिक्शा का आगे का पहिया मुड़कर टूट गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद करते हुए ई-रिक्शा को नाले से बाहर निकाला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button