रमजान शुरू होते ही मुस्लिम बहुल क्षेत्रो में बढी चहल पहल, अफ्तार के समय दुकानों में भीड़ आई नजर

जबलपुर यश भारत। पवित्र रमजान का महीना शुरू होते ही शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रो में चहल-पहल बढ़ गई है। रविवार को पहले रोज के मौके पर अफ्तार के पहले मुस्लिम इलाकों की दुकानों में अफ्तार के लिए सामग्री खरीदने लोगों की भीड़ लगी रही। यह सिलसिला एक महीने तक यूं ही जारी रहेगा। पहले रोजे पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रो में सांय मगरिब के वक्त मस्जिदों से अजान बुलंद होते ही मीनारे रोशन हो गई और दिन भर की रोजेदारों ने अल्लाह ताला का शुक्र अदा करते हुए इफ्तार किया। इफ्तार के उपरांत मगरिब की सामूहिक नमाज अदा की गई। मुस्लिम बहुल क्षेत्र मंडी मदार टेकरी नया मोहल्ला ठक्कर ग्राम बहोराबाग गोहलपुर ढलगर मोहल्ला ओमती कटरा रजा चौक पसियाना आदि क्षेत्रों के साथ ही उपनगरीय क्षेत्रो में भी जहां-जहां मस्जिद है और मुस्लिम इलाके हैं वहां भी रमजान को लेकर चहल-पहल नजर आई। सदर गढा रांझी आदि में भी रमजान को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियो मै खासा उत्साह देखा गया। पूरे रमजान के महीने में अब सामूहिक रोजा अफ्तार के साथ ही मस्जिदों वा नमाजगाहो में रात्रिकालीन तरावीह की नमाज के दौरान इजाफा हो जाएगा। तरावीह मै हाफिज साहिवान पवित्र कुरान शरीफ का पाठ करेंगे।