Animal Movies ने अब Gadar 2, Pathaan और KGF 2, के उड़ा दिए होश, रणबीर कपूर ने बनाया वंडरफुल रिकॉर्ड

Animal Movies ने अब Gadar 2, Pathaan और KGF 2, के उड़ा दिए होश, रणबीर कपूर ने बनाया वंडरफुल रिकॉर्ड अब की रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कर रही है कमाई, इस मूवी को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया जा रहा है। हर दिन इसकी कमाई में आये दिन वृद्धि हो रही है। साथ ही देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी ये फिल्म शानदार कलेक्शन दिया जा रहा है। अब रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस तगड़ा रिकॉर्ड बना लिया है।
Animal Movies ने अब Gadar 2, Pathaan और KGF 2, के उड़ा दिए होश, रणबीर कपूर ने बनाया वंडरफुल रिकॉर्ड

अब 300 करोड़ रुपये के करीब पहुंची फिल्म
आपको बता दे की रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के हिंदी वर्जन ने पिछले 5 दिनों में 250.66 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार हो चूका है। वहीं, साउथ भाषाओं में अभी तक टोटल कमाई 33.39 करोड़ रुपये तक बताया जा रहा है। साथ ही बता दे की अब भारत में ‘एनिमल’ का कलेक्शन 284.08 करोड़ रुपये हो गया है। अगले एक-दो दिन में मूवी 300 करोड़ क्लब में के बिच आ सकती है।

अब जाने की ‘एनिमल’ ने इन फिल्मों का तोड़ा दिया रिकॉर्ड
इसके साथ ही बता दे की सबसे तेज 250 करोड़ कमाने वाली ‘एनिमल’ दूसरी फिल्म बन गई है। इसमें पहले नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म जवान है। रणबीर कपूर की फिल्म ने ‘पठान’, ‘गदर 2’, ‘केजीएफ 2’ (हिंदी), ‘बाहुबली’ 2 (हिंदी), ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी मूवीज़ की कमाई का रिकॉर्ड को तोड़ निकाल रही है, अब आगे साथ ही बता दे की इस मूवीज में
रणबीर कपूर का एक्शन अवतार फैंस को आया पसंद
इस फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का एक्शन अवतार देखकर ऑडियंस काफी पसंद आ रहा हैं। इसमें रश्मिना मंदाना, अनिल कपूर और शक्ति कपूर जैसे सितारों ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलो में बस गयी है।

‘एनिमल’ में बॉबी देओल (Bobby Deo) की खलनायकी की जमकर तारीफ की जा रही है। हालांकि उन्हें बहुत कम स्पेस में दिखाई दे रहे है। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने इससे पहले वह शाहिद कपूर को लेकर ‘कबीर सिंह’ जैसी सुपरहिट मूवी को भी बना लिया था अब ये फिल्म भी कुछ कम नहीं होने वाली है।
यह भी पढ़े :-
Sara Tendulkar की इन मॉडर्न फोटोज देख के हुए लोग लड्डू, Aishwarya Rai भी रह जाएगी पीछे
इन फिल्मो में नजर आएंगे अब Amitabh Bachchan, फिर एक बार बिग बी का मचेगा कहर जानिए फिल्मो के बारे में
Animal Movies ने अब Gadar 2, Pathaan और KGF 2, के उदा दिए होश, रणबीर कपूर ने बनाया वंडरफुल रिकॉर्ड