प्रभारी के अभाव में आवंटन का काम हुआ बंद
सब हेडिंग दुकानों तक नहीं पहुंच रहा राशन, नहीं हुई कोई वैकल्पिक व्यवस्था

प्रभारी के अभाव में आवंटन का काम हुआ बंद
सब हेडिंग दुकानों तक नहीं पहुंच रहा राशन, नहीं हुई कोई वैकल्पिक व्यवस्था
जबलपुर, यश भारत। अंतर जिला में मिंग में अफरातफरी मामले में 74 लोगों पर एफ आई आर हुई है। उन में से 6 नागरिक आपूर्ति निगम के केंद्र प्रभारी भी शामिल है। जिसके चलते राशन का कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है । मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की गोदाम से अन दूत योजना के तहत जिन वाहनों के माध्यम से जिले की राशन दुकानों में गेहूं चावल और नमक भेजा जाता है। उसकी डिलीवरी की जिम्मेदारी निगम के केंद्र प्रभारियों की होती है और उन पर मामला दर्ज हो जाने के चलते पिछले 5 दिनों से यह काम पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है।
13 कर्मचारी है शामिल
जिन 74 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें से 13 नागरिक आपूर्ति निगम के कर्मचारी है जिसमें जिला प्रबंधक सहित 6 केंद्र प्रभारी व अन्य कंप्यूटर ऑपरेटर है। जिनकी जिम्मेदारी राशन के डिस्पैच की होती थी लेकिन अब इस पद पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं है वही मार्च और अप्रैल माह का आवंटन प्रदेश शासन की ओर से जारी कर दिया गया है लेकिन इसकी डिलीवरी सुनिश्चित नहीं हो पा रही है।
कंट्रोलर को दी है प्रबंधन की अतिरिक्त जिम्मेदारी
नरिक आपूर्ति निगम के द्वारा जबलपुर के जिला प्रबंधक पर मामला दर्ज होने के बाद अलीराजपुर के जिला प्रबंधक को जबलपुर की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने जबलपुए आने से साफ इनकार कर दिया । इसके बाद जबलपुर के फूड कंट्रोलर को नई निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । लेकिन बिना केंद्र प्रभारी के निगम में कोई भी काम संभव नहीं हो सकता है।
वर्जन
फूड कंट्रोलर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, अब नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक का काम देखेंगी। जल्द ही कर्मचारियों की व्यवस्था कर ली जाएगी और काम व्यवस्थित हो जाएगा।