देश

बजरंग दल का आरोप -फ्रेंडशिप डे में ग्वारीघाट के पास हो रहा था रेव पार्टी का आयोजन  मौके पर पहुंचा संगठन ,जमकर मचा हंगामा।

 

जबलपुर, यश भारत। एक तरफ जहां जबलपुर पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नशे के खिलाफ जंग लड़ती नजर आ रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ इवेंट शहर में ऐसे भी आयोजित हो रहे हैं जिस पर पुलिस की नजर भी नहीं है जहां पर कम उम्र के युवक युवतियों के साथ पुलिसकर्मी भी लुफ्त लेते नजर आ रहे थे। ग्वारीघाट थाना अंतर्गत एक निजी परिसर में फ्रेंडशिप डे के दौरान युवक-युवतियों के लिए नशे की पार्टी का आयोजन किया गया था । जिस से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आ रहे हैं इस पार्टी का आयोजन दो युवकों द्वारा किया गया था जैसे ही पार्टी की सूचना विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली तो मौके पर पहुंचकर उनके द्वारा जमकर हंगामा किया गया और पार्टी को बंद कराया गया।

क्या है मामला-ग्वारीघाट थाना अंतर्गत आयुर्वेदिक कॉलेज के पीछे नयन छाया परिसर में फ्रेंडशिप डे के दौरान कम उम्र के युवक युवतियां जमकर नशा करते हुए पकड़े गए। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता इस निजी परिसर में पहुंच गए और उन्होंने नशे में लिप्त युवक-युवतियों के वीडियो बना लिए जिसको देखकर अफरा तफरी का माहौल मच गया और आयोजनकर्ता इधर-उधर भागने लगे। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि इस आयोजन में युवक युवतियां ,गांजा और स्मैक का सेवन कर रहे हैं । कुछ जोड़ें आपत्तिजनक अवस्था में भी पाए गए तथा कुछ के पास शराब की बोतलें भी मिली ‌

नशे में चूर था युवा वर्ग-कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब वह मौके पर वह पहुंचे तो चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। कुछ युवक युवतियां इधर-उधर भागने लगे और कुछ जमीन पर गिर पड़े जिसके बाद उनकी अवस्था को देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि उनके द्वारा सूखा नशा भी किया गया है और यह पूर्ण रूप से नशे में लिप्त हैं।

पुलिस भी आयोजन का उठा रही थी लुफ्त -पार्टी से जो वीडियो वायरल हुए उसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि पुलिस भी शराब की बोतल लेकर स्वयं पार्टी में शामिल हैं और बाकायदा इस पार्टी का लुत्फ उठा रहे हैं। दूर-दूर तक इस पार्टी में थाने की पुलिस नहीं दिख रही थी ।थाने की डायल 100 की टीम वहां मौजूद थी जो पार्टी के अंदर आयोजन के मजे ले रही थी

हाईप्रोफाइल पार्टी में शामिल था हाइप्रोफाइल वर्ग-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस हाई प्रोफाइल पार्टी को ग्वारीघाट के किनारे जानबूझकर बनाया गया जहां पर शराब और सूखे नशे को परोसा गया तकि हाई प्रोफाइल वर्ग पार्टी का लुत्फ उठा सकें। साथ ही कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस दौरान इस पार्टी में शहर के नामी-गिरामी बिल्डरों के पुत्र भी थे जो पार्टी को विवादित देखकर भाग खड़े हुए।

 

नर्मदा के पास ऐसे आयोजन कैसे!!एक तरफ जहां पुलिस और प्रशासन द्वारा नर्मदा किनारे दूर-दूर तक शराब की दुकान खोलने की अनुमति तक नहीं दे रहा है वहां पर नर्मदा के पास आयुर्वेदिक कॉलेज के पीछे इस प्रकार का आयोजन प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहा है कि कैसे इन आयोजकों ने इस प्रकार के आयोजन को नर्मदा नदी के पास कर लिया। और इस कार्यक्रम की इनके पास परमिशन थी तो कैसे अधिकारियों ने ऐसे कार्यक्रमों की परमिशन नर्मदा तट के पास दे दी।

 

आयोजन की जानकारी को लेकर जैसे ही ग्वारीघाट थाने को सूचना मिली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम को तुरंत ही स्थगित करा दिया और बंद करा दिया..भुवनेश्वरी चौहान,थाना प्रभारी, ग्वारीघाट।

ग्वारीघाट के पास में छाया परिसर में शराबखोरी ,नशे से जुड़ी पार्टी होने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद रात 11:00 बजे बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मौके पर पहुंचकर पार्टी को बंद करवाया गया।

सुमित सिंह ठाकुर,विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button