खाकी पर वसूली का आरोप : चौकी में युवक की जमकर पिटाई
पुलिस ने कहा- शराब के नशे में अभद्रता कर रहा था युवक
ग्वालियर |शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया पुलिस चौकी में एक युवक की जमकर मारपीट की गई। कुछ लोगों ने इस मारपीट का वीडियो भी बना लिया।उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।पिटने वाला युवक नेता कुशवाह है, जिसने पुलिस कर्मियों पर देर रात तक दुकान खोलने की एवज में प्रति दुकान डेढ़ हजार रुपए वसूलने का आरोप लगाया था।
जबकि पुलिस का कहना है कि आरोपी नेता कुशवाह शराब के नशे में पुलिस चौकी में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर रहा था। इसलिए उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और धमकाने का मुकदमा दर्ज किया है ।युवक के मारपीट के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी शराब के नशे में गोल पहाड़िया पुलिस चौकी में उत्पात कर रहा था। पुलिस का ये आरोप किसी के भी गले नहीं उतर रहा है ।फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो में युवक नेता कुशवाह ने पुलिसकर्मियों द्वारा उसे चौकी का दरवाजा बंद कर पीटने का आरोप लगाया है ।उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।