
वाराणसी, यशभारत। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में टमाटर के दाम को लेकर एक अलग तरीके का मामला देखने को मिला है, यहां एक सब्जी विक्रेता ने टमाटर की सुरक्षा के लिए अपनी दुकान के आगे दो बाउंसर तैनात कर दिए. सब्जी विक्रेता ने बताया कि टमाटर काफी महंगा बिक रहा है. इस दौरान कई बार लोगों में मारपीट भी हो जाती है. इसी को देखते हुए उन्होंने अपनी दुकान पर टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर रखे हैं.
टमाटर को मिले 5+ सिक्योरिटी
टमाटर के बढृते दाम ने आम जनता की नाक में दम कर रखा है. इसको लेकर मंडी और बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है. किसी ने सोचा नहीं हिगा कि टमाटर की कीमत इतनी बढ़ जाएगी कि उसकी सुरक्षा में दुकानदारों को बाउंसर तैनात करने पड़ेंगे. ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के वाराणसी से, जहां एक सब्जी विक्रेता ने अपनी दुकान पर बाउंसर इसलिए तैनात कर दिए क्योंकि वो ग्राहकों को महंगे टमाटर से दूर रखें.
अखिलेश यादव ने ले ली चुटकी
सब्जी विक्रेता से महंगे टमाटर के भाव बताने को लेकर एक ग्राहक उससे बहस करता नजर आ रहा है. दुकानदार से बहस करने का वीडियो सामने आया है, जिसे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी शेयर किया है. अखिलेश यादव ने इसके जरिए बीजेपी सरकार से मांग की है कि वह टमाटर को जेड श्रेणी की सुरक्षा दे.
150 के पार टमाटर
आपको बता दें कि आजकल बाजारों में टमाटर की कीमत आसमान छू रही है. रोजाना लोगों के खाने में इस्तेमाल होने वाला टमाटर घर की रसोई में से गायब हो गया है. इन दिनों टमाटर का भाव 150 से भी अधिक है. ऐसे में वाराणसी में सब्जी विक्रेता अजय फौजी का अपनी दुकान पर दो बाउंसर को तैनात करना चर्चा का विषय बना हुआ है. इन बाउंसर का वीडियो सामने आया है. यह बाउंसर दुकान की ओर बढ़ रहे ग्राहक को रोक देते हैं और उसको टमाटर को न छूने व दूर से देखने के लिए कहते हैं.।