जबलपुर

अहिंसा रन फॉर डेमोक्रेसी: कलेक्टर-एसपी के साथ लगाई हजारों नागरिकों ने दौड़

स्वच्छता के साथ अधिक से अधिक मतदान करने का दिया गया संदेश

 

जबलपुर,यशभारत। जबलपुर जिला प्रशासन, नगर निगम और जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मतदाता जागरूकता के लिये अहिंसा रन फॉर डेमोक्रेसी उमंग और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कमानिया गेट से सुबह 6 बजे शुरू हुई अहिंसा रन, रन फॉर डेमोक्रेसी में कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने भी दौड़ लगाई । रन में 20 हजार से अधिक नागरिकों ने शिरकत करते हुए लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया । इसके साथ ही शहर को स्वच्छ रखने के लिये स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने का संदेश भी दिया गया।अहिंसा रन में कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह,जिला पंचायत की सीईओ व स्वीप की नोडल अधिकारी जयति सिंह,नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव सहित अन्य अधिकारियों ने सहभागिता की। ऐतिहासिक अहिंसा रन में बुजुर्ग दिव्यांगजनों ने भी व्हील चेयर में पहुंचकर शिरकत की जो आकर्षण का केंद्र रहे।

 

जगह-जगह लगाए गए स्वागत मंच
धावकों के स्वागत के लिए आयोजन के मार्गो पर आकर्षक रंगोली सजाई गई, जगह-जगह स्वागत के लिए मंच एवं मनोरंजक सुविधाएँ सुनिश्चित की गई, जहॉं पर रन फॉर डेमोक्रेसी, स्वच्छता एवं अहिंसा परमोधर्म की धुन के बीच धावक उत्साह और भरपूर उमंग के साथ दौड़े। रन फॉर डेमोक्रेसी, अहिंसा रन और स्वच्छता रन की शुरूआत आज सुबह 6 बजे कमानिया गेट से शुरू होकर बड़ा फुहारा, खजानची चौक, तुलाराम चौक, करमचंद चौक, राजीव गांधी चौक, तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक, लार्डगंज थाना तक तीन किलोमीटर का रन हुआ।
००००००००००००००००००
००००००००००००००००

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu