जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

गरीब रथ के बाद अब दयोदय एक्सप्रेस में निकला सांप… देखें वीडियो…

कोटा मे कोच को किया गया लाक. यात्रियों को अन्य कोच में किया गया शिफ्ट ट्रेन जबलपुर आने के बाद कोच के अंदर की जाएगी तलाश

 

 

जबलपुर यशभारत। बारिश के समय ट्रेनों में जहरीले सांप निकल रहे हैं हाल ही में कुछ दिन पूर्व जबलपुर से चलकर मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में जहरीला सिर्फ निकलने की पड़ताल चल ही रही थी कि बीती रात जयपुर से जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन के ।ब् कोच में सांप निकलने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन जयपुर से जबलपुर के चली तो कोटा के पास ।1 कोच की बर्थ नंबर 7 में यात्री को सीट के नीचे सांप नजर आया इसके बाद कोच में अफरा तफरी मच गई। जैसे ही ट्रेन कोटा जंक्शन पर पहुंची, स्नेक कैचर को बुलाया गया. स्नेक कैचर ने सांप को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत की। लेकिनसांप का रेस्क्यू नहीं हो सका।
कोच को किया गया लॉक
जयपुर से चलकर जबलपुर आने वाली दयोदय एक्सप्रेस के एसी कोच में सांप निकलने के कारण यात्रियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। जानकारी के मुताबिक उक्त कोच में आरक्षित यात्रियों को थर्ड एसी में शिफ्ट कर कोच को लॉक कर दिया गया है। कोच में यदि सर्प है तो वह एसी कोच में कोटा से जबलपुर आ रहा है। ट्रेन जबलपुर आने के बाद उसको रेलवे कर्मचारी एवं सपेरों की मदद से पैनल खोलकर बाहर निकला जाएगा।
कोटा जंक्शन में रुकी रही ट्रेन
दयोदय एक्सप्रेस में सांप निकालने के बाद करीब 2 घंटे कोटा जंक्शन पर रोकना पड़ा। कोच को बदले बिना ही जबलपुर के लिए रवाना कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक रेलवे की ओर से कोटा में सर्प विशेषज्ञ को सूचना मिली थी कि ट्रेन के कोच में सांप है। मौके पर जब देखा तो एसी कोच ।1 में यात्री सहमे हुए थे। काफी देर तक सांप की तलाश की. कुछ देर के लिए सीट के करीब पैनल के पास जहरीला कर छुप गया है सर्प विशेषज्ञ द्वारा वह वापस से पैनल की साइड में घुस गया, जिससे उसका रेस्क्यू नहीं किया जा सका. काफी देर तक प्रयास करने के बाद भी सांप पकड़ में नहीं आया । जानकारी के अनुसार करीब 2 घंटे तक कोटा स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद जबलपुर के लिए ट्रेन को रवाना किया गया।

4 नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी रही ट्रेन
जानकारी के मुताबिक जैसे ही ट्रेन में सांप नजर आया यात्रियों में हड़कप सा मच गया कोटा आने के बाद रेलवे प्रशासन ने स्नेक कैचर को मौके पर बुलवाया रेस्क्यू में सफलता नहीं मिली. सांप की पहचान जहरीला नहीं होने की होने के बाद रेलवे प्रशासन ने बिना कोच बदले ही ट्रेन को रवाना कर दिया।
मोबाइल में हुआ कैद
दयोदय एक्सप्रेस जैसे ही जयपुर से जबलपुर के लिए रवाना हुई ट्रेन में जैसे ही ट्रेन के कोच में सफर कर रहे. एक यात्री ने सीट के नीचे सांप नजर आने पर उसका छोटा सा वीडियो भी बनाया था जिसको कोटा आने के बाद रेलवे के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को दिखाया गया इसके बाद रेलवे प्रशासन ने स्नेक कैचर को मौके पर बुलवाया स्नेक कैचर के सामने भी एक बार सीट के नीचे सांप नजर आया लेकिन जैसे ही रेस्क्यू के प्रयास किया गया तो सांप वापस से पैनल में घुस गया गाड़ी जबलपुर आने के बाद कोच के अंदर घुसे सर्प को विशेषज्ञों द्वारा बाहर निकला जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button