भोपाल

100 ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और 6 माह की मशक्कत के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर

 

100 ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और 6 माह की मशक्कत के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर

-आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम

-आरोपी के पास से चोरी की स्कूटी बरामद
भोपाल, यशभारत।
ईंटखेड़ी थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम ने 6 माह में 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तब जाकर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की स्कूटी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी को एक दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है।

थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने बताया कि सूर्या बिहार कालोनी इस्लाम नगर निवासी रविकात यादव पिता वकील यादव(32) प्राईवेट काम करते हैं। गत 1 मार्च को को वह अपने घर का ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ रिश्तेदारी में बिहार गए थे, जहां से 16 मार्च को वापस घर लौटे तो घर का ताला टूटा था और अंदर रखा एक लेपटाप, कम्प्युटर की हार्ड डिस्क व दो पुराने मोबाईल, एक टीव्ही एस कम्पनी की स्कूटी MP04YG5480, एक्सयूव्ही 700 कार की चाबी व नगदी रुपये कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था। इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास के लगभग 100 कैमरो के फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही अभिषेक कुशवाह पिता टीकाराम कुशवाह(24) निवासी दिनेश कुराना स्टोर के पास दुर्गा नगर थाना निशातपुरा भोपाल को कंरोद चौराहा पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी अभिषेक कुशवाहा के निशादेही पर चोरी गई TVS कम्पनी की स्कूटी MP04YG5480 कीमती 60 हजार रूपये को बरामद किया गया एवं शेष मशरूका कम्प्युटर की हार्डडिस्क व दो पुराने मोबाईल व अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ के लिए एक दिन का पीआर पर लिया है। अब पुलिस आरोपी के फरार साथियों की तलाश कर रही है।

शातिर नकबजन है आरोपी:-
थाना प्रभारी सप्रे ने बताया कि आरोपी अभिषेक कुशवाह के खिलाफ थाना निशातपुरा, ऐशबाग, बैरसिया, तलैया, छोलामंदिर, गांधीनगर में चोरी, नकबजनी, मारपीट, अवैध शराब, जुआ के कुल 13 अपराध दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button