कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

पुुलिस पर भारी प्रशासन की टीम, रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर दर्ज की जीत

सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन, पूर्णाय राय ने आखिरी ओव्हर में 30 रन बनाकर पलटी बाजी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। पुलिस लाइन खेल मैदान में रविवार को पुलिस एवं प्रशासन एकादश के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। पुलिस की टीम की ओर से सूबेदार रविंद्र सिंह ने कप्तानी की कमान संभाली, जबकि प्रशासन की टीम की ओर से जिला पंचायत सीईओ शिशिर गोमावत ने कप्तानी की।

200

इस मैच में एसपी अभिजीत रंजन, कलेक्टर अवि प्रसाद के साथ आला अधिकारियों ने भाग लिया। मैच का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने किया। उन्होंने ने मैच में टॉस उछाला और दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। पुलिस टीम की शुरुआत बेहतर रही। टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। एसआई उदयभान मिश्रा ने 31 गेंदों में 64 रन बनाए।

प्रशासन के गेंदबाज सचीन सैनी को दो, तरीक, मुकेश और पुर्णाश राय को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन की शुरुआत अच्छी रही। प्रशासन के बल्लेबाजों ने 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 102 रन बना दिए। इसके बाद पुलिस की टीम ने मैच में पकड़ बना ली। प्रशासन को अंत में जीत के लिए 2 ओवर में 50 रन की आवश्यकता थी। प्रशासन की ओर पुर्णाश राय ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अंतिम ओवर में जीत के लिए 30 रन बनाए, जिस कारण प्रशासन की टीम जीत गई।

पुर्णाश राय ने 46 गेंदों में 6 चौके, 9 छक्केू लगाकर 103 रन बनाए। विजेता टीम को पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने ट्रॉफी दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, सीएसपी कटनी श्रीमती ख्याति मिश्रा, जिला खेल अधिकारी विजय भार, रक्षित निरीक्षक श्रीमती संध्या राजपूत, स्टेनो वन रामशरण महोबिया आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu