गुरंदी बाजार जांच के लिए पहुंची प्रशासन की टीम

सलामत टूल्स की दुकान में पहुंचकर किया निरीक्षण
शहर के कबाड़ गोदाम-दुकान संचालकों, स्क्रैप मालिकों के यहां जारी है कार्यवाही
जबलपुर,यशभारत। खजरी खिरिया में कबाड़ गोदाम में हुए भीषण विस्फोट के बाद शहर के अन्य कबाड़ियों के गोदामों और स्क्रैप की दुकानों में प्रशासन की टीम लगातार जांच कर रही है। इसी क्रम में गुरूवार को रांझी एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम पुलिस के साथ गुरंदी बाजार स्थित सलामत टूल्स की दुकान पहुंची। यहां टीम ने जांच की। इस संबंध में रांझी एसडीएम ने बताया कि जांच में ये देखा जा रहा है कि किसी दुकान में कोई विस्फोट की साम्रगी तो नहीं रखी गई है। अभी तक की जांच में ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है। विदित हो कि कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर प्रशासन की टीम अलग-अलग जगहों पर स्थित कबाड़ गोदाम संचालकों के यहां पहुंचकर जांच कर रही है।
०००००००००००००००००००