जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर जेल में बबलू पंडा के हत्या के आरोपियों ने सिपाही से की झूमाझपटी

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल में आज बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब बबलू पंडा मर्डर केस के दो आरोपियों ने एक सिपाई के साथ झूमा-झपटी कर दी। दोनों आरोपियों और सिपाही के बीच किसी बात को लेकर पहले बातचीत हुई इसके बाद आरोपियों ने सिपाही की कालर पकड़कर झूमाझपटी शुरू कर दी। विवाद देख जेल के अन्य प्रहरी मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों की जमकर खबर ली।