दशगात्र कार्यक्रम से घर लौटते समय हादसा: नाले में ट्रैक्टर पलटने से एक महिला की मौत. पांच घायल
जबलपुर यशभारत।
जिले के कुंडम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेहना पानी ग्राम के पास एक नाले में ट्रैक्टर पलटने के कारण एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई वही दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से जबलपुर मेडिकल अस्पताल लाया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेहना पानी ग्राम निवासी सत्तो बाई देवी सिंह केहर सिंह राम बाई मालती भाई कुंती बाई एवं श्यामलाल अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर गए हुए थे जब यह सभी वहां कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वापस अपने गांव बेहना पानी आ रहे थे इसी दौरान बेहना पानी नाले में ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया इस दुर्घटना में ट्रैक्टर में सवार 65 वर्षीय सत्तो बाई के सिर एवं शरीर के अन्य अंगों में गंभीर रूप से चोट आने के कारण मौके पर ही अधिक रक्त स्राव हो गया जिससे उसकी मौत हो गई वही दुर्घटना में ट्रैक्टर में सवार अन्य घायलों को गंभीर रूप से चोट आने के कारण उनको पहले उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उनको 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल अस्पताल और रवाना किया गया।
ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी पुलिस
इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चालक द्वारा वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए यह दुर्घटना घटित हुई है दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया पुलिस द्वारा फरार ट्रैक्टर चालक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।