आरडीयू में अभाविप छात्रों की पिटाई: विरोध प्रदर्शन को लेकर उपजा विवाद, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जबलपुर, यशभारत। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं व एमपी स्टूडेंट यूनियन के पदाधिकारियों के बीच जमकर झड़प हो गई, नौबत हाथापाई तक पहुंच गई, दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ बहुगुणा और सिविल थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हल्का बल प्रयोग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को खदेड़ा दिया।

घटना के संबंध में अभाविप छात्रों का कहना है कि बीकाम सेकंड खराब परीक्षा परिणाम आया था इसी को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे लेकिन पहले से मौजूद एमपी स्टूडेंट यूनियन के पदाधिकारी अभद्र्र व्यवहार करने लगे और नौबत धक्क-मुक्की के साथ मारपीट तक पहुंच गई। अभाविप कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा भी लाठीचार्ज किया गया है। इधर एमपी स्टूडेंट यूनियन के अभिषेक पांडे ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे थे इनके द्वारा वह पोस्टर फाड़ दिए गए जो यूनियन द्वारा लगाए गए थे साथ ही यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मारपीट की गई।
रादुविवि अधिकारियों के कहने पर हुआ विवाद- अभिषेक पांडे
अभिषेक पांडे का कहना है कि यूनियन घायल पदाधिकारी इलाज कराने अस्पताल पहुंचे हैं। अभाविप जान बूझकर रादुविवि पहुंची और यूनियन के विरोध को कमजोर करने इस तरह का कृत्य किया गया। विवि अधिकारियों की सह पर अभाविप के पदाधिकारियों ने यूनियन के छात्रों के साथ मारपीट की।








