रोटरी क्लब सिविल लाइन में आस्था अभियान के तहत लगभग 150 वरिष्ठ जनों का हुआ सम्मान,संस्कारधानी के सभी मोहल्लो में वरिष्ठ नागरिकों का बनेगा आस्था ग्रुप -डीआईजी
डीआईजी श्री विद्यार्थी ने लगभग सवा साल पूर्व पुलिस अधीक्षक जबलपुर रहते हुए वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा सम्मान और सहयोग की दृष्टि से आस्था अभियान की शुरुआत की थी

जबलपुर यश भारत। डीआईजी श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा आस्था अभियान की शुरुआत लगभग सवा वर्ष पूर्व बतौर पुलिस अधीक्षक जबलपुर रहते हुए वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा सम्मान एवं सहयोग को दृष्टिगत रखते हुए की गई थी इस अभियान के तहत ऐसे सभी वरिष्ठजन जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है उन लोगों को जोड़ा गया था विशेष तौर पर ऐसे लोग जिनके बच्चे उनके साथ में नहीं रहते हैं वे किसी व्यवसाय या नौकरी के कारण दूसरे जिलों या दूसरे प्रदेश या अन्य देश में निवासरत हैं ऐसे वरिष्ठजनों को डीआईजी श्री विद्यार्थी या जिले के पुलिस अधिकारी उनके जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ के अवसर पर उनके निवास पर जाकर शुभकामनाएं प्रेषित करते रहते हैं आज रोटरी क्लब जबलपुर में आयोजित गरिमामई कार्यक्रम में डीआईजी श्री विद्यार्थी ने अपने उद्बोधन मैं कहा कि आस्था अभियान के तहत हमको संस्कारधानी के प्रत्येक मोहल्ले में ग्रुप तैयार करना है और उस ग्रुप में उस मोहल्ले के सभी वरिष्ठजन जुड़ने चाहिए ताकि कभी किसी भी वरिष्ठ नागरिक को कोई समस्या हो तो वहां के सभी वरिष्ठजन सहयोग के लिए तत्पर हो जाएं इससे किसी भी सीनियर सिटीजन को अकेलेपन का एहसास नहीं होगा और जरूरत पड़ने पर उनके साथ अनेकों हाथ एक साथ सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे इसके लिए उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं जाने की बात कही और यह भी कहा कि प्रत्येक मोहल्ले में आस्था ग्रुप की छोटी-छोटी मीटिंग भी आयोजित की जाए जिसमें वरिष्ठजनों में आपस में संवाद हो और उनकी समस्याएं सामने आए और उनके निदान की बात हो और ऐसे ही प्रत्येक कार्यक्रम में मुझे भी आमंत्रित किया जाए ताकि मैं भी आपसे रूबरू हो सकूं आपका आशीर्वाद प्राप्त कर सकूं।

निज सहायक मृदुल त्रिपाठी को बनाया नोडल अधिकारी
आस्था अभियान हेतु डीआईजी कार्यालय में पदस्थ निज सहायक मृदुल त्रिपाठी को नोडल अधिकारी एवं उप निरीक्षक अंकिता तिवारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आज के इस कार्यक्रम में आस्था अभियान के तहत तीन सेल मेडिकल सेल, लीगल सेल एवं मनोरंजन सेल का भी पृथक से गठन किया .
मेडिकल सेल का पर्यवेक्षण करेंगे सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा
मेडिकल सेल जिसमें वरिष्ठजनों को किसी भी तरह की अविलंब मेडिकल सहायता प्रदान की जा सके। इस सेल का पर्यवेक्षण सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा करेंगे।
डॉक्टर संजय मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा की सीनियर सिटीजन के लिए शासकीय अस्पतालों में निशुल्क दवाइयां निशुल्क ब्लड टेस्ट सोनोग्राफी तथा एक्स-रे की सुविधा शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाती है इसके अतिरिक्त सीनियर सिटीजन के लिए एक क्लिनिक भी जिला चिकित्सालय में चलाई जाती है साथ ही साथ रजिस्ट्रेशन काउंटर तथा दवा वितरण में एक अलग काउंटर सीनियर सिटीजन के लिए होता है जिससे उन्हें लाइन में ना आना पड़े अब नए निर्देश जारी होंगे कि डॉक्टर के पास जब सरकारी अस्पताल में सीनियर सिटीजन दिखने पहुंचेंगे तो सबसे पहले बुलाकर डॉक्टर उन्हें देखेंगे जिससे उन्हें भीड़ में खड़ा ना होना पड़े। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड 70 वर्ष की आयु से अधिक के वरिष्ठजनों के लिए बनाने का निर्णय हो चुका है जैसे ही शासन से निर्देश मिलेंगे तो उनके आयुष्मान कार्ड बनाना शुरू किया जाएगा जिसमें उन्हें 5 लाख तक प्रतिवर्ष इलाज सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में मिल पाएगा
लीगल सेल का भी किया गठन
लीगल सेल का भी गठन किया जिसमें रिटायर्ड जज और एडवोकेट लोग वरिष्ठ नागरिकों को समय-समय पर सभी तरह की कानूनी सहायता और सुझाव प्रदान करेंगे और जरूरत पड़ने पर कोर्ट में उनके मैटर को लड़ेंगे और यह सारी सुविधा निशुल्क होगी
ऐसा होगा मनोरंजन सेल
ऐसे वरिष्ठजन जो किसी न किसी समस्या के कारण अवसाद में चले जाते हैं परेशान रहते हैं एकाकीपन का एहसास होता है उनके मनोरंजन के लिए श्री केके नायकर के नेतृत्व में एक मनोरंजन सेल का भी गठन किया गया जो जरूरत पड़ने पर ऐसे वरिष्ठजन जो अवसाद में चले गए हैं उनके लिए श्री केके नायकर और पूरी टीम यह सुनिश्चित करेगी कि कैसे उनको अवसाद से बाहर लाया जाए और वह लगातार सामान्य जीवन यापन खुशी खुशी कर सकें।इस प्रकार संस्कारधानी में वरिष्ठजनों के आपसी समन्वय तालमेल सौहार्द प्रेम स्नेह रखते हुए एक व्यापक संगठन खड़ा होगा और जो आपस में ही परस्पर सहयोग के साथ एक दूसरे की मदद के लिए तैयार होगा और इसमें पुलिस डॉक्टर वकील और अन्य सभी सहयोगियों का साथ होगा ।
बधाई का पात्र जबलपुर पुलिस
वरिष्ठ नागरिकों के कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य ,नवयुग कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय डाक्टर शोभा सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों को सफल जीवन जीने से संबंधित मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने इस अभिनव योजना की शुरुआत की है उसके लिए जबलपुर पुलिस बधाई की पात्र है और यह भी कहा कि वरिष्ठजनों की समस्याओं के समाधान में बहुमूल्य योगदान दूंगी। विजन जबलपुर के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने संस्था के सदस्यों को आस्था अभियान से जुड़कर वरिष्ठ नागरिकों को 24×7 समय-समय पर आवश्यक मदद पहुंचाने संकल्प दिलाया । एम.एन.सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर विजन जबलपुर के संरक्षक, पूर्व महानिदेशक आ.नि.बोर्ड सुनील कुमार चौरसिया सहित गणमान्य नागरिक एवं विजन जबलपुर के सदस्य उपस्थित हुए।