AAJ KA RASHI FAL:मिथुन- नए कार्य की शुरुआत करने से पहले उसकी बारीकियां पर अवश्य ध्यान दें

दिन बुधवार
मेष परिजनों के आशीर्वाद से रुके हुए कार्य भी पूर्ण होने के योग बनते दिख रहे हैं
वृषभ व्यर्थ की फिजूल खर्ची से बचना होगा बिजनेस में रुकावट आ सकती हैं
मिथुन नए कार्य की शुरुआत करने से पहले उसकी बारीकियां पर अवश्य ध्यान दें
कर्क स्थितियां आपके अनुकूल है नए कार्य शुरू कर सकते हैं
सिंह अच्छी प्लानिंग के चलते करियर में नई सफलता प्राप्त कर सकते हैं
कन्या खुद के लिए भी समय निकालना आवश्यक है तनाव से बचे
तुला वाद विवाद से दूर रहते हुए कार्य करें बड़ों की सलाह पर अवश्य ध्यान दें
वृश्चिक संपत्ति में वृद्धि हो सकती है मित्रों का सानिध्य एवं सहयोग मिलेगा
धनु नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बनते दिख रहे हैं वाहन सुख की प्राप्ति हो सकती है
मकर आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी कार्यस्थल पर कार्य की सराहना से मनोबल और बढ़ेगा
कुंभ आत्म केंद्रित रहे क्रोध से बचना होगा
मीन वाद विवाद से बचे समझदार व्यक्तियों की सलाह लेने से पीछे ना हटे