AAJ KA RASHI FAL:-कन्या- पुराने मित्रों से मुलाकात संभव है कार्य की अधिकता बनी रहेगी

दिन शनिवार
मेष नए अवसर प्राप्त करने के लिए मेहनत अधिक करनी पड़ेगी साहसी बने
वृषभ रुके हुए कार्य गति प्राप्त करेंगे विद्यार्थी वर्ग का खेलकूद के प्रति रूझान बढ़ेगा
मिथुन कार्यक्षेत्र में खुद को साबित करने के लिए और अधिक मेहनत करनी पड़ेगी
कर्क मन मुताबिक लाभ मिलेगा परंतु ठगी से सावधान रहे
सिंह परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्य में शामिल हो सकते हैं मन उत्साहित रहेगा
कन्या पुराने मित्रों से मुलाकात संभव है कार्य की अधिकता बनी रहेगी
तुला अजनबियों से सावधान रहे कार्य में रुकावट संभव हो सकती है
वृश्चिक बिजनेस और नौकरी के लिए दिन मिला-जुला रहने वाला है थोड़ी थकान और आलस हो सकती है
धनु अपना व्यवहार लचीला रखें वाद विवाद से बचे
मकर खुद पर तनाव हावी न होने दे
अपने व्यवहार में कंट्रोल रखें
कुंभ कामकाज में रुकावट संभव है अधिक मेहनत करनी पड़ेगी
मीन वाणी पर काबू रखें खर्चो की अधिकता बनी रहेगी
ज्योतिषाचार्य पंडित लोकेश व्यास
सरस्वती कॉलोनी पारिजात बिल्डिंग
चेरी ताल
9009074786