पुराने विवाद में युवक को मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती

पुराने विवाद में युवक को मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती
भोपाल, यशभारत: राजधानी के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात अल्पना टॉकीज के पीछे की रोड पर पुराने विवाद को लेकर दो गुटों के बीच खूनी विवाद हो गया। इस वारदात में गोलू ईरानी नामक युवक ने मेहंदी ईरानी पर छुरियों से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह विवाद पुराने आपसी रंजिश के चलते हुआ। हमलावर गोलू ईरानी, जो कि काले ईरानी का लड़का बताया जा रहा है, ने अचानक मेहंदी ईरानी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में मेहंदी ईरानी को हाथों और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही हनुमानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मेहंदी ईरानी को तुरंत हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
वहीं पुलिस ने आरोपी गोलू ईरानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।






