युवक की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या -पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी

भोपाल, यशभारत। राजधानी के देहात क्षेत्र में एक युवक की रविवार को एक युवक का रक्त रंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मुख्य मार्ग से करीब 50 मीटर दूर एक स्थान से युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। गुनगा थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा ने बताया कि रविवार को साढ़े दस बजे महाराज स्थान भैसखेड़ा के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक का शव बरामद किया। जिसकी पहचान भैसखेड़ा निवासी अर्जुन सिंह पुत्र ज्ञान सिंह ठाकुर(30) के रूप में की गई है। मृतक मेहनत-मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी था। पुलिस को शुरूआती जांच में मृतक अर्जुन सिंह के सिर में चोट के निशान मिले हैं। वहीं घटना स्थल से पुलिस ने खून से सना एक भारी पत्थर बरामद किया है, पुलिस का मानना है कि पत्थर से सिर पर वार कर युवक की हत्या की गई है। पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि मृतक सुबह अपने घर से शराब पीने के लिए निकला था। जिसे लोगों ने घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक दुकान से खाने का सामन लेते हुए देखा था। हालांकि अब तक यह पता नहीं चल सका है कि हत्या की वारदात से पहले मृतक किस व्यक्ति के साथ था। पुलिस की माने तो शराब पीने के दौरान उसका अपने साथी के साथ विवाद हुआ होगा और आरोपी ने उसकी पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी। इसके बाद घटना स्थल से फरार हो गया। थाना प्रभारी वर्मा ने बताया कि मृतक शादीशुदा था, लेकिन पिछले कुछ सालों से उसकी पत्नी उसे छोड़कर अलग रहने लगी थी। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। वहीं हत्या की वारदात के दौरान घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर आरोपी का सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।