अंधेरे में 20 फीट गहरे गड्ढे में बाइक सहित गिरा युवक, अधारताल पुलिस कर्मियों ने बाहर निकालकर बचाई जान

888888888888

जबलपुर,यशभारत। अधारताल इंडियन कॉफी हाउस के सामने पुलिया निर्माण कार्य के दौरान तेज बारिश में बीती देर रात करीब 12.30 बजे 35 वर्षीय युवक बाइक सहित 20 फीट गहरे गड्ढ़े में गिर गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे अधारताल थाना के पुलिस कर्मियों ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए गड्ढे में गिरे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालते हुए उसकी जान बचाई। और फिर उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकारी के अनुसार एग्रीकल्चर कॉलेज के पास अधारताल से सुहागी जाने वाले मार्ग पर रोड निर्माण का कार्य और पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अधारताल टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश से अधारताल इंडियन कॉफी हाउस के सामने की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसमें पानी भर गया था जिसके बाद से नगर निगम द्वारा वहां दूसरी पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी दौरान वहां एक 20 फीट का गहरा गड्ढ़ा था जहां अंधेरे के वक्त बाइक सवार युवक गिर गया । सूचना के बाद युवक को गड्ढे से बाहर निकाला गया ।

Rate this post