भगवती की आराधना में लीन महिला ने जीभ काटी, मां दुर्गा को की अर्पित
ग्वारीघाट रोड में संजय गांधी नगर बस्ती का मामला

मोहल्ले में भजन-कीर्तन शुरू
यशभारत,जबलपुर। चैत्र नवरात्र का आज तीसरा दिन है और शहरवासी मां भगवती के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा का पूजन-अर्चन करने में जुटे हैं। मां भगवती की आराधना भक्तजनों पर इतनी भारी हो चुकी है कि अब भक्त आदिशक्ति मां भगवती को अपनी जीभ अर्पित कर रहे हैं। जी हां, गुरूवार को चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन सुबह पूजन अर्चन के दौरान ग्वारीघाट रोड स्थित साउथ एवेन्यू मॉल के सामने संजय गांधी नगर बस्ती में रहने वाली कुसुम बाई चौधरी ने ब्लेड से अपनी जीभ काटकर मां भगवती को अपने घर के दीवाले में अर्पित की। इसके बाद क्ष्ेोत्र की महिलाओं द्वारा कुसुम बाई के घर के आंगन में भजन कीर्तन का क्रम शुरू हो गया और सभी मां भगवती की आराधना में लीन हो गए।
मां भगवती सब ठीक कर देंगी…
कुसुम बाई की जीभ कटने के बाद जब उसे अस्पताल ले जाने की बात कही जाने लगी तो परिवार के सदस्यों का कहना था कि मां भगवती सब ठीक कर देगी।
बेटा गया था काम पर…
इस संबंध में कुसुम बाई के बेटे राजा चौधरी ने यशभारत को बताया कि वह काम पर गया था और उसकी मां ने परिवार में किसी को नहीं बताया था कि वो जीभ अर्पित करने वाली है। गुरूवार सुबह पूजन के दौरान मां ने जीभ मंदिर के दिवाले में अर्पित की।