देशमध्य प्रदेशराज्य

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को ट्रेलर ने मारी टक्कर, चार की माैत; बाबा धाम जा रहे थे श्रद्धालु

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को ट्रेलर ने मारी टक्कर, चार की माैत; बाबा धाम जा रहे थे श्रद्धालु

 यूपी के बलिया में सड़क हादसे में चार लोगों की माैत हो गई। 25 श्रद्धालुओं को लेकर एक पिकअप बाबा धाम जा रही थी। इसी दाैरान हादसा हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया।

UP Accident pickup full of 25 devotees two dead in ballia going to Baba Dham screams and cries ensued

बलिया के नरहीं थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव से रविवार की दोपहर में 25 श्रद्धालु पिकअप वैन पर सवार होकर बाबा धाम जलाभिषेक करने जा रहे थे। बिहार के बेगूसराय में ट्रेलर ने पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी।हादसे में लाची देवी (45) पत्नी मुघुन राजभर और हरेंद्र राजभर (60) की मौके पर मौत हो गई। वहीं, मुघुन राजभर (48) और घुरूहू राम (45) एंबुलेंस से घर आते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मुघुन राजभर की पत्नी लाची देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। ग्राम प्रधान बृज नारायण राजभर सहित 21 घायलों को घर लाने के बाद इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। मृतकों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना के बाद तेतारपुर गांव में कोहराम मच गया है। इस दर्दनाक हादसे में कुल चार लोगों की माैत हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button