इंदौरग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

छतरपुर में तेज रफ्तार स्कूटी की ट्रक से भीषण टक्कर, हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

छतरपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार स्कूटी ट्रक से टकराई गई। हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों युवक पन्ना के पुरुषोत्तमपुर के रहने वाले हैं। घटना सोमवार रात 1: 30 बजे की है। पुलिस के मुताबिक, युवक छतरपुर से पन्ना जा रहे थे। मीठा थाना क्षेत्र के टोरिया नेशनल हाईवे पर हादसा हो गया। हादसे में स्कूटी सवार लक्ष्मण कुशवाहा (25), नीरज रैकवार (17) और सुनील रैकवार (25) की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार 
सूचना मिलने पर छतरपुर एसपी अगम जैन सहित कई पुलिसकर्मी घटना स्थल पहुंचे हैं। मृत युवकों के परिजनों को सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रक कहां का था? कहां जा रहा था? टक्कर कैसे हुई? तमाम सवालों के जवाब तलाशने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक हादसे के बाद ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

रायसेन में भीषण हादसे में दो की मौत
इधर छतरपुर से इलाज कराने भोपाल आ रहे परिवार की कार बेकाबू होकर पुलिया से 12 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। उनकी पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना रायसेन के बेगमगंज की है। चार घायलों को सिविल अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया है। हादसा कार के सामने अचानक सूअर के आने के कारण हुआ।  हादसे में बिहारी लाल महोबिया और उनकी पत्नी बरली बाई की मौत हुई।

उमरिया में दो बाइक में टक्कर, एक की मौत 
उमरिया में दो मोटरसाइकल में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। दो गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, अमिलिया निवासी युवक मानपुर की तरफ जा रहा था। रास्ते से सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट में रवि चौधरी पिता नंद कुमार चौधरी (30) की मौके पर ही मौत हो गई। सिया राम बैगा पिता टिर्रा बैगा और सोम नाथ बैगा पिता भारत बैगा गंभीर रूप से घायल हैं।

Related Articles

Back to top button