जबलपुर

जबलपुर में भी आ चुका है कोरोना का नया वैरिएंट!

नार्वे से जबलपुर आई कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला, स्वास्थ्य अमले को महिला की तलाश

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

JABALPUR. जबलपुर में भी कोरोना के नए वैरिएंट की आमद दर्ज होने का अंदेशा है। दरअसल नॉर्वे से जबलपुर आई एक 69 साल की बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। महिला ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में कोविड टेस्ट कराया था। जो कि पॉजिटिव निकला है। स्वास्थ्य अमले के सामने अब चुनौती यह है कि महिला ने अपना जो पता लिखवाया था, उस पर वह नहीं मिल रही है। जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप के हालात हैं।

मोबाइल नंबर पर भी नहीं हो पा रहा संपर्क
कोविड टेस्ट के लिए महिला ने जो नाम-पता बताया था वह वहां से तो नदारद मिली ही है। अलबत्ता महिला ने अपना जो कॉन्टैक्ट नंबर दर्ज कराया, उस पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। स्वास्थ्य अमला महिला को तलाश रहा है ताकि उसे आईसोलेट किया जा सके।

पेइंग वार्ड हुआ कोविड वार्ड में तब्दील
कोविड के नए वैरिएंट के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पेइंग वार्ड को कोविड वार्ड में तब्दील किया जा चुका है। मेडिकल अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा के मुताबिक पेइंग वार्ड को कोविड वार्ड बना दिया गया है। अस्पताल में ऑक्सीजन समेत तमाम दवाएं और जरूरी संसाधन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है।

प्रभारी सीएमएचओ बोले- घबराएं नहीं, बस प्रोटोकॉल का पालन करें

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने कहा कि राज्य शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत समस्त अस्पतालों में आवश्यक सुविधाओं के संबंध में निरीक्षण कर लिया गया है। पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, दवाएं और अन्य संसाधन उपलब्ध हैं। अभी मेडिकल कॉलेज में जांच की व्यवस्था उपलब्ध है। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर जांच की सुविधा के बारे में डॉ मिश्रा ने कहा कि इस बाबत अभी शासन के निर्देश नहीं आए हैं। निर्देश आने पर उक्त व्यवस्था कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड के नए वैरिएंट से घबराने की आवश्यकता नहीं हैं, हां कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu