भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा गया, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार तेजी से पनप रहा है, जिस पर आबकारी विभाग ने आज फिर एक बड़ी कार्रवाई की है। छोला मंदिर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मकान से भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग ने दशहरा मैदान के पास स्थित शीतला माता मंदिर और शनिदेव मंदिर के बीच एक झुग्गी में दबिश दी। इस दौरान वहां से 159 पेटी मसाला शराब और 27 पेटी प्लेन शराब जब्त की गई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
खास बात यह है कि शराब का यह जखीरा थाने से चंद दूरी पर ही रखा हुआ था, जिससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस इस अवैध कारोबार पर मूकदर्शक बनी हुई है।
आबकारी विभाग को लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार की सूचनाएं मिल रही थीं। विभाग का कहना है कि अभी भी ऐसी कई और जगहें हैं जहां अवैध शराब का कारोबार चल रहा है और बहुत जल्द उन जगहों पर भी दबिश दी जाएगी। इससे पहले भी आबकारी विभाग ने छोला क्षेत्र में अवैध शराब पर कई बार कार्रवाई की है।