डॉ. हैनिमैन की जयंती पर अपोलो हॉस्पिटल में भव्य आयोजन,
डॉक्टर अभय कुमार राय को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

डॉ. हैनिमैन की जयंती पर अपोलो हॉस्पिटल में भव्य आयोजन,
डॉक्टर अभय कुमार राय को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
जबलपुर। होम्योपैथी के जनक डॉ. हैनिमैन की जयंती के अवसर पर मेडिकल एसोसिएशन द्वारा अपोलो हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद आशीष दुबे रहे, जबकि अध्यक्षता अपोलो हॉस्पिटल ग्लोबल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. सौरभ बड़ेरिया ने की।
इस अवसर पर विभिन्न चिकित्सा संस्थानों से आए प्रशिक्षकों को एक मंच पर आमंत्रित किया गया, जहां उनके बीच ज्ञानवर्धक चर्चाएं हुईं और अनुभव साझा किए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के विकास और चिकित्सकों के बीच सौहार्दपूर्ण, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में 42 वर्षों से होम्योपैथिक चिकित्सा में सेवाएं दे रहे डॉ. अभय कुमार राय को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट सेवा देने वाले दो-तीन चिकित्सकों को एक्सीलेंस अवॉर्ड और बेस्ट डॉक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया।