जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा किया स्वीकार . क्या कांग्रेस चुनाव में उतारेगी या निशा खुद अपना रास्ता तय करेगी!

जबलपुर यश भारत.डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा आखिरकार सरकार ने मंजूर कर लिया है। कोर्ट की सख्ती के बाद सोमवार देर शाम निशा का इस्तीफा मंजूर करने का आदेश जारी किया गया।इस बात की जानकारी सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर दी । मामले को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का कहना है कि सुको ने एक बुद्धिष्ट दलित महिला के साथ न्याय किया है और महिला सशक्तिकरण को मजबूत किया है सरकार से एक महिला ने कितनी दमदारी से बात रखी है वह प्रशंसनीय है। और अब निशा को अब अपना रास्ता स्वयं तय करना होगा।अब देखना रोचक होगा कि अब कांग्रेस क्या करती है और निशा आगे क्या करेगी जैसा कि तन्खा ने ट्वीट में कहा है अब निशा को अपनी आगे का रास्ते के बारे में सोचना पड़ेगा।

Screenshot 2023 10 24 13 37 44 72 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Rate this post

Related Articles

Back to top button