पुलिस की गुंडा लिस्ट में शामिल बदमाश ने फांसी लगाई -मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की गुंडा लिस्ट में शामिल बदमाश ने फांसी लगाई
-मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
भोपाल यशभारत। अशोका गार्डन क्षेत्र में रहने वाले एक बदमाश ने कल अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह पुलिस की गुंडा लिस्ट में शामिल आदतन अपराधी था। वहीं टीला जमालपुरा इलाके में भी एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
एसआई पवन सेन ने बताया कि सब्जी मंडी चौराहा सेमरा निवासी दिलीप नाथ उर्फ सनी नार्थ पुत्र राधेश्याम नाथ(26) अशोका गार्डन थाना की गुंडालिस्ट में शामिल बदमाश था। उसके खिलाफ मारपीट समेत करीब एक दर्जन से ज्यादा उसने कल शाम अपने मकान के उपरी हिस्से में बने कमरे में लोहे के एंगल से साड़ी का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। घटना का पता चलने पर परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना स्थल का निरीक्षण किया, जहां से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इधर, टीला जमालपुरा पुलिस ने बताया कि गणेश चौक सूबेदार कॉलोनी निवासी सुशील आर्य पुत्र रघुवीर(38) प्राइवेट काम करता था। कल सुबह अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना का पता चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
राहगीर को बाइक ने टक्कर मारी, मौत-
खजूरी सडक़ थाना पुलिस ने बताया कि फंदा निवासी गुलाब सिंह पुत्र देव गिरी(50) मजदूरी करता था। वह बुधवार सुबह करीब पांच बजे अपने घर से काम की तलाश में निकला था। जब वह पैदल तुमड़ा जोड़ के पास पहुंचा, तभी सीहोर की ओर से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में गुलाब और बाइक सवार घायल हो गए। दोनों को अलग-अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर गुलाब की उपचार के दौरान कल मौत हो गई। जबकि बाइक सवार निपानिया सोनकच्छ देवास निवासी नीलेश कुमार का इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर बाइक सवार आरोपी नीलेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है।