शहपुरा में ऑटो चालक की मौत : कपड़े बेचने वाले चार युवकों ने बुक किया था वाहन, रेस्टोरेंट के पास तीन पलटी मारकर हुआ क्षतिग्रस्त, 4 घायल
जबलपुर, यशभारत। शहपुरा थाना में तेज रफ्तार ऑटो पलटने से चालक की दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं, 4 युवक बुरी तरह घायल हो गए। घंटाघर के पास किराए से रहने वाले कपड़े बेचने वाले युवक ऑटो बुक कर वहां व्यापार करने गए थे और शाम को ऑटो से घंटाघर लौट रहे थे, तभी रास्ते में बाहुबली रेस्टोरेंट के पास तेज रफ्तार ऑटो पलट गया। जिसमें सवार चारों युवक बुरी तरह घायल हो गए तो वहीं, ऑटो चालक को गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 5613 का चालक बृजेश ठाकुर शहपुरा से जबलपुर घंटाघर बुकिंग लेकर आ रहा था, तभी बाहुबली रेस्टोरेंट के पास तेज रफ्तार ऑटो तीन पलटी मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें बृजेश की इलाज के दौरान मौत हो गयी तो वहीं, ऑटो में बैठे शबीर अहमद, मो. शादाब खान, मो. नदीम , मो. सादिक को भी गंभीर चोटें आई है। जिनका इलाज जारी है।