जबलपुरमध्य प्रदेश
नरसिंहपुर एनएच-44 पर एक्सीडेंट : पलटी महंतों की कार; सभी सुरक्षित

नरसिंहपुर जिले में एनच-44 पर शनिवार को ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार में महंत सवार थे। वे मृगेंद्रनाथ से काशीखेरी गांव में भागवत कथा करने जा रहे थे। हादसे में सभी संत सुरक्षित रहे।हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया लेकिन राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों ने सभी कार सवारों को सुरक्षित निकाल लिया गयाl