TCS Share मुनाफा कमाने का शानदार मौका! कंपनी खुद ही खरीद रही अपना शेयर,25 नवंबर की रिकॉर्ड डेट तय
TCS Share मुनाफा कमाने का शानदार मौका! कंपनी खुद ही खरीद रही अपना शेयर जाने इस शेयर की डिटेल्स आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की यदि आपके भी पास में टीसीएस के शेयर हैं। और आप उनको अच्छे दाम में बेचना चाहते हैं, तो यह आपके पास में सबसे अच्छा शानदार मौका है।जी हां और यह देश की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस अपने शेयर बायबैक करने जा रही है। और यह टीसीएस की 17,000 करोड़ रुपये के यह शेयर बायबैक करने की योजना है। जी हां और यह कंपनी ने बायबैक के लिए 25 नवंबर की रिकॉर्ड डेट तय की है। जी हां और यह कंपनी बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में भी दी गई जानकारी के अनुसार यह पता लगा है।और यह बायबैक में कंपनियां खुले बाजार में निवेशकों से अपना ही शेयर खरीदती है।
शेयर में आ सकती है तेजी
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी ने यह टीसीएस का शेयर बुधवार को बीएसई पर 2.03 फीसदी या 67.60 रुपये की बढ़त के साथ में यह 3399.30 रुपये पर क्लोज हो गया है। और यह शेयर का 52 सप्ताह है उच्च लेवल 3,680 रुपये है। और उसका वहीं, 52 सप्ताह निम्न स्तर 3,070 रुपये है। जी हां और यह बीएसई पर कंपनी का बाजार कैप बुधवार को 12,43,821 करोड़ रुपये था। और इस बायबैक की रिकॉर्ड डेट के पास आने के साथ में यह टीसीएस के शेयर में उछाल भी देखने को मिल सकती है।
निवेशकों का बढ़ता है विश्वास
आपको इसके लिए बता देते है की कंपनी जब शेयरों का बायबैक करती है, तो इन्वेस्टर्स का कंपनी पर भरोसा बढ़ जाता है। जी हां और निवेशक कंपनी की वित्तीय स्थिति को लेकर के आश्वस्त होते हैं। जी हां और ऐसे में आने वाले समय में टीसीएस की परफॉर्मेंस में सुधार देखने को मिल सकता है।जो की पिछले 1 महीने में 3.54 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।
जाने क्या है बायबैक कीमत
आपको इस कंपनी की जानकारी के लिए बता देते है की इसने 11 अक्टूबर को शेयर बायबैक की घोषणा की थी। और इस कंपनी ने एक रुपये फेस वैल्यू के 4,09,63,855 पुरे भुगतान वाले इक्विटी शेयरों को 4,150 प्रति शेयर बायबैक की घोषणा भी की गयी थी। जी हां और यह टीसीएस भी समय-समय पर शेयर को बायबैक करती है। और इस कंपनी ने पिछले 6 साल में टीसीएस का यह पांचवां शेयर बायबैक है।
बढ़ा कंपनी का मुनाफा
कंपनी के तिमाही परिणामो की बात की जाये तो आपको बता देते है की यह चालू वित्त साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 11,432 करोड़ रुपये का बम्फर मुनाफा हुआ था। और ऐसे ही सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना के आधार पर 8.7 फीसदी की तेजी को दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े;-
टाटा पंच को पछाड़ने आ रही है हुंडई की ये जबरदस्त फीचर्स और कातिलाना लुक से मार्केट में मचाएंगी तांडव
TCS Share मुनाफा कमाने का शानदार मौका! कंपनी खुद ही खरीद रही अपना शेयर,25 नवंबर की रिकॉर्ड डेट तय